रामगढ़, सितम्बर 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीटू और एटक ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना वर्कशॉप के समीप कोयला कर्मियों के सालाना बोनस की मांग को लेकर संयुक्त पिट मीटिंग किया। पिट मीटिंग की अध्यक्षता अशोक करमाली ने की। जबकि यूनियन नेता अरुण कुमार सिंह, देवनाथ महली, सियाराम शाह, मंगरु महतो और चंदन सिंह ने पिट मीटिंग को संबोधित किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन केंद्र सरकार के इसारे पर कोयला कर्मियों को बोनस देने में अडंगा लगाई है। नेताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले कोयला कर्मियों को बोनस नहीं दिया गया तो सीटू और एटक यूनियन संयुक्त रुप से आंदोलन तेज करेंगे। पिट मीटिंग के दौरान बृजमोहन महतो, तालेश्वर, राजू बेदिया, प्रेमजीत, विजय कुमार, दिनेश कुमार, उमेश बेदिया, कलविंदर देवनारायण सिंह, काला पत्थर, चंदन कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थ...