घाटशिला, सितम्बर 25 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील भाटीन माइंस में ठेका कंपनी एमएफबी जियोटेक के अधीन कार्यरत लगभग दो सौ ठेका मजदूर बोनस की मांग को लेकर बुधवार सुबह पहली पाली ड्यूटी से ही हड़ताल पर चले गए हैं। इस संबंध में मजदूरों का कहना है कि दुर्गा पूजा नजदीक है और ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों को बोनस देने को लेकर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। इसे लेकर हमलोग हड़ताल को बाध्य हुए हैं। वहीं, ठेका मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से यूरेनियम अयस्क का उत्पादन ठप हो गया है। बता दें कि यूसील भाटीन माइंस का संचालन एक ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जबकि सभी ठेका मजदूर जियोटेक के अधीन कार्यरत हैं। यूसील भाटीन माइंस में प्रतिदिन 300 टन होने वाले यूरेनियम अयस्क का उत्पादन भी पूरी तरह से ठप है। इमरजेंसी कामों में मजदूरों को भेजा गया है, जिन...