बोकारो, सितम्बर 15 -- बोनस की मांग को लेकर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के सीओ व सी सी विभाग के कैंटीन नंबर 1 के रेस्ट रूम मैं हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने व संचालन संघ के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो ने किया l संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा एनजेसीस के नेता दोहरा चरित्र वाले हैं। सेल प्रबंधन के समक्ष उनकी हां मे हां मिलाते है और कर्मचारियों के समक्ष बड़बोलापन दिखाते है कि वे मजदूरों का हितैषी हैं l लेकिन इन्होंने सिर्फ मजदूरों के हितों का दोहन किया है l इन्होने सारे कर्मचारियों का एरियर का पैसा, आज तक नहीं दिला पाये। बोनस का भी ऐसा फार्मूला पर हस्ताक्षर किया कि कभी भी सम्मान जनक बोनस नहीं मिल पाया l बोनस वही मिलता है जो प्रबंधन चाहती है l एनजेसीएस नेता से अन्य पी...