धनबाद, सितम्बर 24 -- कतरास/बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयला कर्मियों का सालाना बोनस में निर्णय नहीं होने की स्थिति में कम-से-कम एक लाख रुपए बोनस प्रति मजदूर अग्रिम भुगतान की मांग को लेकर रामकनाली कोलियरी में मंगलवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेताओं ने गेट मीटिंग की। मौके पर राजेन्द्र प्रसाद राजा, राजेश मंडल, राजेश सिंह, राघवेन्द्र पांडे, हरेंद्र राम, सतीश विद्यार्थी, राज रोशन, नागेन्द्र प्रसाद आदि थे। बीसीसीएल के सेंटल उत्खनन कर्मशाला सिनीडीह में कार्यरत कर्मियों ने दुर्गा पूजा में मिलने वाले बोनस की मांग को लेकर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अधिकारियों को पीआरपी की राशि समय पर भुगतान किया जाता है, परंतु त्योहारों के समय मजदूरों को बोनस देने में हमेशा आनाकानी की जाती है। कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि स...