बरेली, सितम्बर 26 -- बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के लोग शनिवार को महाविद्यालय में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों को बोनस देने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देंगे। इसके अलावा पूर्ण वेतन देने की मांग को लेकर उपश्रमायुक्त से शिकायत भी की जाएगी। जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को महाविद्यालय पहुंचे प्रबंध समिति के सचिव ने सेमिनार कक्ष में मौखिक बोनस मंजूरी की भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...