पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- बेसिक शिक्षा विभाग के जिले के शिक्षकों का वर्ष 2024-25 का बोनस और डीए भुगतान न होने पर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन किया गया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र, महामंत्री मोहम्मद अकरम, कोषाध्यक्ष केके सागर ने बताया कि पीलीभीत जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में माह नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में अगर शिक्षकों को बोनस वर्ष 2024-25 और डीए अवशेष 55-53-2 प्रतिशत का शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो संगठन के माध्यम से अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर और जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से समस्याओं को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी ने सभी विभाग के कर्मचारियों को दीपावली से पहले समस्त कर्मचारियों को बोनस भुगतान दिए गए थे। आदेश के क्रम में श्रावस्ती, अम...