नई दिल्ली, जुलाई 21 -- HDFC बैंक के शेयर की कीमत में सोमवार, 21 जुलाई 2025 की सुबह 2% से भी ज्यादा की बढ़त देखी गई। यह उछाल बैंक द्वारा सप्ताहांत में जारी किए गए पहली तिमाही (Q1) के नतीजों, डिविडेंड और बोनस शेयरों के ऐलान के बाद आई। बैंक ने 30 जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही में अपनी नेट रेवेन्यू 53,170 करोड़ रुपये बताई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 40,510 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% ज्यादा है। हालांकि, इस आमदनी में बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ से मिले लेनदेन के लाभ (9,130 करोड़ रुपये) का भी योगदान रहा। असली मुनाफा (नेट प्रॉफिट) लगभग 18,160 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 12% बढ़ा है और विश्लेषकों के अनुमानों से भी बेहतर है।क्यों अच्छे रहे नतीजे? विश्लेषकों, जैसे कि जेफरीज इंडिया के मुताबिक, इस बेहतर प्रदर्श...