बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा और मायलोमा के इलाज में प्रभावी बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए अब गुरुनानक अस्पताल में ओपीडी शुरू हो रही है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के सहयोग से अस्पताल में हर माह के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी होगी। यह जानकारी प्रेसवार्ता में गुरुनानक अस्पताल के डॉ. मनित सलूजा और हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा ने दी। इस मौके पर वरिष्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बुलबुल सलूजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...