जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- मेहंदिया, निज संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय बोधबिगहा के छात्र- छात्रा एक दिन के शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए है, जिसको लेकर स्थानीय मुखिया मुद्रिका सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुंद्रिका सिंह यादव ने बच्चों से कहा कि कुछ बातें को पढ़कर तो कुछ बातें को देखकर भी ज्ञान प्राप्त की जाती है। शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास आता है और आंखों से देखने के बाद ज्यादा जानकारियां आती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को इस तरह के शैक्षणिक परिभ्रमण पर बच्चों को जरूर ले जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर, नालंदा, पावापुरी आदि का भर्मण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...