गया, दिसम्बर 8 -- बोधगया स्थित थाई वटपा बौद्धमठ में सोमवार को भव्य महासंघदान कार्यक्रम का आयोजन बड़े आध्यात्मिक उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न देशों और अलग-अलग बौद्ध मठों से आए करीब एक हजार भिक्षु और लामा शामिल हुए। थाईलैंड के वरीय भिक्षु लुंफो चाई के नेतृत्व में भिक्षुओं ने सामूहिक रूप से विश्व शांति, मानव कल्याण और करुणा के प्रसार का उदघोष करते हुए शांतिपूर्ण विश्व व्यवस्था की कामना की। पूरे परिसर में मंत्रोच्चार और बौद्ध परंपराओं के अनुशासन से आध्यात्मिक वातावरण गरिमामय बना रहा। यह महत्वपूर्ण आयोजन थाईलैंड के इंटरनेशनल मॉनेस्टिक ऑर्डिनेशन प्रोजेक्ट के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनरल अर्थित फोरनसन कामलांगेक फाउंडेशन की संस्थापक मिस फोरनसन कामलांग-एक और आदरणीय प्रपुत्त बुद्धिपालो, मॉनेस्ट्री चियांगमाई व थाईलैं...