सहारनपुर, फरवरी 26 -- देवबंद आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती ऋषि बोधोत्सव के रूप में मनाई गई। इस दौरान हवन पूजन किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1825 को गुजरात के मौरवी प्रांत के टंकारा नामक स्थान पर हुआ था। बाद में देश व समाज को सही रास्ता दिखाने के लिए उन्होंने मुंबई जाकर आर्य समाज की स्थापना की। महर्षि दयानंद ने देश से छुआछूत, नारी शिक्षा, सती प्रथा समेत अन्य आडंबरों से समाज के लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रमोद कुमार, संजय कुमार, जयदेव, गौरव धीमान, डा. अजब सिंह, सोनू कुमार, सुरेंद्र कुमार और पूजा एव खुशी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...