हजारीबाग, फरवरी 6 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक क्षेत्र के बोधी बागी स्थित बाइक गैराज में हुई चोरी के एक आरोपी को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कुरहा गांव से आरोपी बादल राम, उम्र 19 वर्ष को चोरी का सामान बेचते रंगे हाथ गुरुवार को गिरफ्तार कर घटना के तीसरे दिन मामले का उद्भेदन करने में का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने में बादल के साथ मनीष कुमार और संदीप कुमार शामिल थे। उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बादल कुमार ने 24 दिसंबर खाद बीज , मोबाइल दुकान और खुटरा गांव के सीमेंट दुकान तथा तेतरिया में हुए चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बादल की निशानदेही पर चोरी का समान बरामद करने को लेकर जगह-जगह छापामारी की जा रही है। बताया कि बादल बाइक गैर...