हजारीबाग, जनवरी 27 -- इचाक, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड के बोधीबागी मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, बीडीओ संतोष कुमार कार्यक्रम के सूत्रधार बटेश्वर मेहता, जीप सदस्या रेणु देवी, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया संगीता कुमारी, नंदकिशोर कुमार और पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा समेत कई जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार जबकि संचालन युवा नेता ओमप्रकाश मेहता ने किया। इससे पहले उपस्थित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने बोधोबागी में स्थित कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता के आदमकद प्रतिमा सहित अन्य शहीदों के चित्र पर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौक...