गया, नवम्बर 12 -- विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर परिसर में बुधवार को वियतनाम से आए सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं और भिक्षुणियों ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे विश्व शांति, सद्भावना और करुणा के प्रसार के लिए विशेष प्रार्थना की। इस दौरान पूरा परिसर बौद्ध ध्वजों से सजा हुआ था और वातावरण 'बुद्धं शरणं गच्छामि' के पवित्र मंत्रों से गूंज उठा। भिक्षुओं ने सामूहिक सूत्त पाठ करते हुए मानवता के कल्याण और हिंसा-मुक्त विश्व की कामना की। वियतनामी प्रतिनिधियों ने कहा कि बोधगया में की गई प्रार्थना समस्त मानवता के लिए शुभ है। पूजा में शामिल श्रद्धालुओं ने ध्यान और मौन साधना के माध्यम से आंतरिक शांति का अनुभव किया। बीटीएमसी सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने कहा कि ऐसे आयोजन बोधगया को वैश्विक शांति और आध्यात्मिकता का केंद्र बनाए रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...