जमुई, अक्टूबर 5 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि शनिवार को दूसरे दिन भी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शनिवार दोपहर गाजे बाजे के साथ शहर के स्टेडियम स्थित वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शुरू हुआ और शहर की मुख्य सड़कों से होते हुए प्रतिमा बोधवन तालाब में विसर्जित की गई। जय भवानी जय भवानी जैसे गगनभेदी नारों के बीच वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा कमिटी ने बाजे- गाजे के साथ माता रानी की प्रतिमा का बोधवन तालाब में विसर्जन किया। मौके पर सदस्यों में उमंग और उत्साह देखा गया। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग और सचेत नजर आई। एसडीएम सौरभ कुमार , एसडीपीओ सतीश सुमन, सीओ ललिता कुमारी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस पदस्थ शोभा यात्रा को सफल बनाने में चुस्त-दुरुस्त नजर आए। जमुई में वीर कुं...