गया, दिसम्बर 13 -- बोधगया 2 उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को मगध विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षकों के तत्वावधान में छात्राओं के लिए बैडमिटन खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना का विकास, अनुशासन की समझ तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। यह आयोजन प्रवेक्षक मुनीरा जबीन एवं अशफ़ाक अहमद के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने छात्राओं को खेल के नियमों के साथ-साथ खेल भावना, आपसी सहयोग, अनुशासन और शिष्टाचार का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया। खेल गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क जैसे गुणों के विकास पर विशेष जोर दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वा...