गया, जुलाई 23 -- मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत बोधगया स्थित सेवा कुटीर में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजन, नेत्रहीन और सामान्य भिक्षुकों की स्वास्थ्य जांच की गई। अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि कुल 175 भिक्षुकों की जांच हुई, जिसमें 35 का दिव्यांगता प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया गया। जयप्रकाश नारायण अस्पताल के डॉ. संजय कुमार व उनकी टीम, मनोचिकित्सक और सामान्य चिकित्सकों ने परामर्श व उपचार दिया। शिविर का आयोजन सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया के सहायक निदेशक अविनाश कुमार द्वारा किया गया। मौके पर कई अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...