गया, नवम्बर 22 -- गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत से उनके मस्तीपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने तीसरी बार विधायक बनने और बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री डॉ. विजय कुमार यादव के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधियों ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बिहार में पीडीएस विक्रेताओं ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और अब सरकार से उनकी समस्याओं के समाधान की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को समय पर कमीशन नहीं मिलता, डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था प्रभावी नहीं है और ई-पीओएस मशीन की तकनीकी खराबिय...