हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 30 -- बोधगया में आधुनिक अतिथिगृह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथि गृह का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने दूसरे और सातवें तल पर जाकर अतिथिगृह के कमरों एवं अन्य भागों का जायजा लिया। वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महाबोधि अतिथिगृह का संचालन वेलकम होटल वाई आईटीसी द्वारा होगा। दरअसल, आठ एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने अतिथिगृह में पर्यटकों के ठहरने के लिए 120 कमरे बनाये गये हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवश्यकताओं और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस अतिथिगृह का निर्माण कराया गया है। इस अतिथिगृह में पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बोधगया में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए देश-विदेश से आते हैं, जिन्हे...