गया, जून 28 -- बोधगया में सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की रेप्लिका बनाने का काम शुरू हो गया है। बोधगया शिलॉन्जा गांव के पास 40 एकड़ भूमि पर यह महत्वपूर्ण योजना स्थापित होनी है। इसके लिए चहारदीवारी देने का काम शुरू कर दिया गया है। बोधगया में सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की झलक देने वाला यह नया केंद्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बोधगया के शिलॉन्जा क्षेत्र में 40 एकड़ भूमि पर ''सात अजूबों'' की प्रतिकृति (रेप्लिका) स्थापित की जाएगी। जिसे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा। पर्यटन विभाग इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 14.85 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस परियोजना के तहत मिस्र के गीजा का पिरामिड, भारत का ताजमहल, चीन की दीवार, ब्राजील की क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति, रोम का कोलोजियम, पेरू का माचू पिच्चू और जॉर्डन का पेट्रा जैसी ...