गया, नवम्बर 14 -- बोधगया विधानसभा में राजद के कुमार सर्वजीत ने अपनी जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गए। एनडीए समर्थित लोजपा (आर) के डॉ श्यामदेव पासवान उनको हैट्रिक लगाने से नहीं रोक पाए। कांटे की टक्कर में मात्र 881 वोट से राजद के कुमार सर्वजीत जीत दर्ज कर पाए हैं। अंतिम दो राउंड की गिनती में बदल गया पासा और श्यामदेव पासवान की हर हो गई। हम से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े नंदलाल मांझी भी श्यामदेव के हार का कारण माने जा रहे हैं। राजद का गढ़ बचाने में सर्वजीत रहे कामयाब बोधगया सीट लगातार दो चुनावों से राजद का गढ़ रहा है। इस गढ़ को बचाने में कुमार सर्वजीत तीसरी बार भी कामयाब रहे हैं। चुनाव के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी श्यामदेव पासवान अपनी बढ़त बनाए हुए थे। वे 26 राउंड...