गया, जुलाई 13 -- शराब तस्करी के एक मामले में फरार सहोदर भाइयों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शनिवार की रात मोचारिम गांव के लूटन बिगहा में जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में बोधगया थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर लालटुन कुमार पासवान, एएसआई सुनील कुमार और सिपाही हरेराम कुमार घायल हो गए। भीड़ द्वारा अचानक किए गए हमले के दौरान पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को भीड़ से बचाया और घायलों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला में शामिल लक्ष्मणियां देवी पति रामनरेश मांझी व उसका बेटा अमर कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हमला कर शराब तस्कर को छुड़ाया पिछले दिनों 25 जून को बोधगया थाने की पुलिस ने लूटन बिगहा में बालाजी उर्फ अभिमन्यु और वीर कुमार दोनों पिता रामनरेश मांझी के ठिक...