गया, फरवरी 28 -- विश्व शांति की निमित्त कामना को लेकर शुक्रवार को बोधगया में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। अहले सुबह रॉयल थाई मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, जो एसबीआई मोड़, बीटीएमसी गोलंबर होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंची। जहां पारंपरिक वाद्ययंत्र व वेशभूषा में आए लाओस, थाईलैंड सहित अन्य देशों के श्रद्धालुओं व वरीय भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे सभी सामूहिक सूत्तपाठ किया और विश्व शांति का आवाह्न किया। इसके पहले सभी ने गर्भगृह का परिक्रमा किया। वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल मंदिर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय विशंतरा जातक चैटिंग के समापन के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। तीन दिनों तक बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने वट लाओ मंदिर व महाबोधि मंदिर में पूजा-अ...