गया, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। बोधगया में राजद की हैट्रिक पर लोजपा (आर) की बैटिंग से मुकाबला रोमांचक हो गया है। बोधगया विधानसभा सीट पर इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। यहां इस बार राजद और लोजपा (आर) में कांटे की टक्कर है। एक तरफ राजद अपना गढ़ बचाने व हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ लोजपा (आर) अपनी जीत पक्का करने का हर एक प्रयास में लगा है। वह राजद के हैट्रिक पर ब्रेक लगाने चुनावी मैदान में उतरा है और वह हर एक प्रयास में जुटा है। हम से बगावत कर नंदलाल मांझी के निर्दलीय और लक्ष्मण मांझी के जन सुराज से चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। बोधगया सीट लगातार दो चुनावों से राजद का रहा है गढ़ बोधगया सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (आर) से पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान चुनाव में है। इनका मुकाबला महागठबंधन से राजद के...