गया, जुलाई 13 -- राष्ट्रीय मुसहर-भुइयां विकास परिषद् के तत्वावधान में रविवार को बोधगया के बकरौर स्थित एक होटल में युवा शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों, विशेषकर मुसहर और भुइयां समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन व सिकंदरा के विधायक प्रफुल मांझी ने किया। मंत्री डॉ. सुमन ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम है। जब समाज के सबसे पिछड़े वर्ग का युवा शिक्षित और जागरूक होंगे, तभी सच्चे अर्थों में विकास संभव होगा। उन्होंने युवाओं से शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाने की अपील की और परिषद के इस प्रयास की सराहना की। विधा...