गया, जून 18 -- बोधगया में मंगलवार रात चोरों ने मोबाइल दुकान को निशना बनाया। थाना क्षेत्र के सक्सेना मोड़ के समीप एक मोबाइल दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसे अपराधी करीब दस लाख रुपये का मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए। दुकानदार आनंद कुमार ने बताया कि हम रोज की तरह रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर थाना क्षेत्र के मगध बिहार चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब हम दुकान खोला तो देखा की छत टूटी हुई है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान से महंगे ब्रांड के दर्जनों स्मार्टफोन, टैबलेट और कुछ नकद भी चोरी कर लिया गया। साथ ही दुकान के अंदर लगे ब्लूटूथ सीसीटीवी कैमरा के चिप्स सहित कैमरा को भी चोर अपने साथ में लेकर गए है। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सक्सेना मोड़ के समीप एक मोबाइल दुकान में चोरी की सूचना मिली है। आवेदन के आधार प...