गया, मई 17 -- बोधगया के इलरा पंचायत स्थित धंधवा गांव में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम शामिल हुए और महिलाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार विभिन्न स्तरों पर गंभीर प्रयास कर रही है। सरकारी नौकरियों से लेकर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया है। कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना और पोषाहार योजना जैसी योजनाओं ने बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूती दी है। डीएम ने जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानियां सुनीं। रामग्राम संगठन की महिलाओं ने सोलर लाइट, पुस्तकालय, पोखर मेढ़ निर्माण, पेंशन में बढ़ोतरी और लड़कियों के लिए स्कूल की मांग रखी। बानो खातून ने डीएम को बताया कि जीविका से लोन लेकर रोजगार शुरू किया और अब ब...