गया, सितम्बर 7 -- पवित्र भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में मधु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोधगया मंदिर प्रबंध समिति (बीटीएमसी) द्वारा कार्यालय परिसर में विशेष संघदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बोधगया के विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भिक्षु संघ को अन्न-दान, वस्त्र-दान और अन्य उपयोगी सामग्री समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम में बौद्ध अनुयायियों की बड़ी भागीदारी रही। जिससे परिसर में आध्यात्मिक माहौल बना रहा। महाबोधि मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु डॉ. मनोज ने बताया कि इस विशेष दिन को भगवान बुद्ध की स्मृति में मनाया जाता है। जब पारिलेय वन में वर्षावास के दौरान एक बंदर ने उन्हें मधु (शहद) अर्पित किया था। भगवान बुद्ध ने जब प्रेमपूर...