गया, अक्टूबर 11 -- बौद्ध भिक्षुओं का पवित्र वर्षावास काल समाप्त हो चुका है और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार की देर शाम बोधगया के शंकराचार्य मठ परिसर में बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं द्वारा भव्य दीप पूजन का आयोजन किया गया। इसमें थाईलैंड, वियतनाम, लाओस, श्रीलंका सहित विभिन्न देशों से आए बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने प्रार्थना में भाग लिया और देश-दुनिया में शांति, समृद्धि और सद्भावना की कामना की। पूरे मठ परिसर को दीपों की श्रृंखलाओं से सजाया गया। बीच में भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने पद्मासन में बैठकर सामूहिक ध्यान और मंत्रोच्चार किया। दीपों से बनी पवित्र आकृतियों ने वातावरण को दिव्य बना दिया। शंकराचार्य मठ के साधु-संन्यासियों ने भी इस अवसर पर बौद्ध परंपरा के साथ एकात्मता का संदेश देते हुए सहभागी बने। मठ परिसर में भिक्षुओं द्वारा पा...