गया, अक्टूबर 4 -- बोधगया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने की। बीडीओ ने बताया कि बैठक में पिछली समीक्षात्मक बैठक के बाद हुए कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जीविका दीदियों के माध्यम से बैंकिंग सेवा का विस्तार, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना और वृद्धावस्था पेंशन की बढ़ी राशि जैसी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। सभी विभागों के कर्मचारियों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सीओ महेश कुमार से भूमि संबंधित मामलों पर सवाल पूछे गए, जिनके संतोषजनक जवाब दिए गए। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची एसआईआर पोर्टल पर प्रकाशित हो चुकी है, जबकि फॉर्म...