गया, दिसम्बर 4 -- बोधगया थाना क्षेत्र के मौनिया गांव स्थित कृष्णपुरी कॉलनी में बुधवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने लोहे के मेन गेट की कुंडी काटकर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक राजेश कुमार पिछले 15 दिनों से बाहर थे। इस वजह से घर बंद था। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने टूटे हुए गेट के कुंडी को देखकर इसकी सूचना राजेश कुमार को दी। सूचना पर पीड़ित ने बोधगया थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का प्रारंभिक जांच किया। हालांकि कितने कीमत का और क्या-क्या चोरी गया है या नहीं गया है, मकान मालिक के मौके पर नहीं रहने के कारण उसका सही आकलन नहीं हो सका है। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित से लिखित शिकायत मि...