गया, जुलाई 28 -- बोधगया थाने के बकरौर स्थित सुजाता हॉस्पिटल में सोमवार को प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। महिला मगध विश्वविद्यालय थाने के पछान गांव के दीपक कुमार की पत्नी पूनम कुमारी (25) थी। परिजनों के पहुंचते ही हॉस्पिटल संचालक समेत सभी डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए। मृतका के पति दीपक कुमार ने बताया कि हम अपनी पत्नी को दोपहर करीब एक बजे प्रसव के लिए सुजाता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कुछ देर बाद पूनम को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। बिना किसी डॉक्टर की मौजूदगी के ही एक कंपाउंडर ने इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि स्थिति गंभीर होते ही हॉस्पिटल के कर्मियों ने बिना कोई स्पष्ट जानकारी दिए आनन-फानन में पूनम को निजी गाड़ी से गया एम्स पहुंचाकर सभी फरार हो गया। गया एम्स में डॉक्टरो...