गया, अगस्त 4 -- बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के विरुद्ध सोमवार को पंचायत समिति के 11 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। प्रस्ताव का पत्र पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को प्रखंड कार्यालय में सौंपा। जिसकी एक प्रति स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रमुख को भी भेजी गई है। अब प्रमुख विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगी। सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख योजना चयन में पारदर्शिता नहीं बरतती है। समिति सदस्यों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार नहीं करती, व्यक्तिगत स्वार्थ को प्राथमिकता देती है और विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रही है। साथ ही उनके रवैये से समिति के भीतर लगातार तनावपूर्ण माहौल बनता जा रहा है। अविश्वास पेश होने के बाद से बोधगया प्रखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीडीओ ने नहीं रिसीव किया कॉल बोधगया बीडीओ...