गया, अप्रैल 8 -- बोधगया में पांच अलग-अलग पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए बुधवार को मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बोधगया में बकरौर पैक्स, इलरा, धनावां, शेखवारा व बसाढ़ी के लिए अलग-अलग 14 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां वोटर वोट डालेंगे। अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कुछ अलग-अलग कारणों से तय समय पर संबंधित पैक्सों में वोटिंग नहीं हो सकी थी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से आदेश मिलने पर चुनावी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बोधगया बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि सभी पांचों पैक्स में वोटरों की कुल संख्या 7891 है। सभी वोटर निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का प्...