गया, नवम्बर 22 -- बोधगया शहर में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद ने विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन बिछाई है, लेकिन रखरखाव की कमी के कारण शहर के कई इलाकों में पाइप क्षतिग्रस्त होने की समस्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पाइपलाइन टूटने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। नगर परिषद की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुटी जरूर है, लेकिन गति काफी धीमी होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। शनिवार सुबह कालचक्र मैदान स्थित कब्रिस्तान चारदीवारी के पास एक युवक द्वारा बांस खड़ा करने के लिए की गई खुदाई के दौरान अचानक पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से मरम्मत कर पानी की बर्बादी को रोका। इधर, शहर के शाक्यमुनि कॉलेज के पास शि...