गया, जून 4 -- बोधगया थाना से महज पांच सौ फीट की दूरी पर मंगलवार की देर रात एक फुटपाथी कपड़े की दुकान और ठेले पर सजे एक शृंगार दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दो दिनों के अंदर अज्ञात चोरों ने दूसरी बार उन्हीं दोनों दुकानों को निशाना बनाया है। पीड़ित दुकानदार अब्दुल मुबारक ने बताया कि पहली बार हमारी दुकान से लगभग 35 हजार रुपए का कपड़े की चोरी हुआ था। इस बार करीब 30 हजार रुपये की कपड़े फिर से चोरी हुई है। जिसमें बिक्री के लिए रखा टी-शर्ट, जींस, पैंट और शर्ट शामिल है। वहीं दूसरा ठेला पर दुकान लगाने वाला सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे ठेले हजारों रुपए का सामान चोर ले उड़ा है। इसके बाद कई फुटपाथी दुकानदार बोधगया थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी। मामले में बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है...