गया, सितम्बर 27 -- बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान इलाके में शनिवार को एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पिछले कुछ महीनों से उक्त वृद्ध दोमुहान के पास टीन शेड के नीचे रहकर भीख मांग कर अपना गुजारा करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कुछ दिनों से बीमार था और आसपास के लोग उसे खाना पहुंचा रहे थे। सुबह जब लोग उसे खाना देने पहुंचे तो देखा कि वह मरा पड़ा है और उसके शरीर से तेज दुर्गंध आ रही है। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने फिलहाल वृद्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...