गया, सितम्बर 6 -- बोधगया में शनिवार की शाम तिब्बत बौद्ध मठ से महाबोधि मंदिर तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में तिब्बती बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह मार्च चीन द्वारा तिब्बत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक और धार्मिक विरासत को नष्ट किए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया। कैंडल मार्च में शामिल होने बोधगया पहुंचे तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद वांग चेन लामा ने कहा कि चीन लगातार तिब्बतियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और तिब्बती पहचान मिटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि भारत ने दशकों से तिब्बतियों को शरण और सम्मानपूर्ण जीवन दिया है। तिब्बत बौद्ध मठ से आमजी लामा के अगुवाई में आयोजित कैंडल मार्च बांग्लादेश बौद्ध मठ होते हुए महाबोधि मंदिर तक पहुंचा। जहां चीन की...