गया, मार्च 16 -- होली में हुड़दंग और मारपीट करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बोधगया थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी बोधगया के मस्तीपुर गांव से तथा दूसरे आरोपी को पुरानी तारीडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में मस्तीपुर गांव निवासी पतिया पासवान का बेटा दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया है। दीपक व उसके अन्य साथियों पर आरोप है कि टीका बिगहा निवासी संतोष कुमार के साथ सभी ने गुरुवार की रात जमकर मारपीट किया और उसके गेस्ट हाउस में ठहरे विदेशी पर्यटकों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने लगा। सूचना पर जब संतोष मौके पर पहुंचा तो दीपक व उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इधर...