गया, अगस्त 7 -- बोधगया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक होटल से चोरी मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो किशोर समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही चोरी का सामान को भी पुलिस ने जब्त किया है। बुधवार को उक्त आरोपियों ने खिड़की के सहारे होटल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया चोरी मामले गिरफ्तार आरोपियों में बोधगया के मस्तीपुर निवासी उदय कुमार व टाका कुमार तथा डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा निवासी रोहित कुमार शामिल है। इसके अलावा दो नाबालिग लड़कों को भी मामले में पकड़ा गया है। सभी ने पुलिस से पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इन आरोपियों की निशानदेही पर दो मोबाइल, स्टील का सामान व 3580 नगदी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सभी को क...