गया, जून 13 -- दोमुहान-गया सड़क पर बोधि पैलेस होटल से लगभग 150 मीटर अंदर एक खेत में गुरुवार की देर रात करीब 65 वर्षीय अज्ञात एक वृद्ध महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव की स्थिति देख पुलिस को आशंका है कि उसकी मृत्यु चार से पांच दिन पहले हुई होगी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। सूचना पर एसएसपी आनंद कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की प्रारंभिक जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी व बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शुक्रवार को एफएसएल और तकनीकी जांच टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया। चेहरा पूरी तरह गले रहने से नहीं हो सकी पहचान थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव की स्थि...