गया, अक्टूबर 11 -- बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 29वीं वाहिनी परिसर में शुक्रवार को 21वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट मधुकर अमिताभ की उपस्थिति में किया गया। समारोह का शुभारंभ उप महानिरीक्षक (विप्र) मानवेन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने वाहिनी की स्थापना, संचालन उपलब्धियों और "सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व" के मूलमंत्र पर आधारित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 29वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति अभियान और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जाता है। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गय...