गया, नवम्बर 13 -- साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बोधगया पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। बोधगया के काली स्थान पचहट्टी स्थित एसबीआई एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकासी करते एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी विनोद यादव का बेटा राहुल यादव के रूप में हुई है। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक एटीएम ब्लॉकर, एक एयरटेल पेमेंट बैंक मशीन और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर विभिन्न एटीएम में मनी ब्लॉकर लगाकर ग्राहकों के पैसे फंसा देता था और बाद में धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लेत...