गया, अक्टूबर 5 -- बोधगया थाना क्षेत्र के धनावां गांव में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर इलाके में तनाव का माहौल कायम कर दिया। रविवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण टहलने निकले तो जरासंध चौक स्थित पूजा स्थल पर प्रतिमा के दोनों हाथ, गदा और चेहरा टूटा हुआ था। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और घटना पर आक्रोश जताया। इसकी सूचना बोधगया थाने की पुलिस, जनप्रतिनिधि और संगठन के नेताओं को दी। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। त्वरित कार्रवाई की मांग व डीएम एसएसपी को मौके पर बुलाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब आधा घंटे तक बोधगया-गया मुख्य मार्ग को धनावां मोड़ के पास जाम रखा। थानाध्यक्ष उचित कारवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को समझाकर जाम हटवाया।...