गया, अगस्त 17 -- बोधगया के मगध यूनिवर्सिटी और चेरकी थानों की पुलिस ने शनिवार रात अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शादी की नियत से एक लड़की के अपहरण मामले में कटोरवा गांव निवासी लाल यादव के बेटे संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता लड़की को भी सुरक्षित बरामद किया गया। मगध यूनिवर्सिटी थाना की पुलिस ने हत्या मामले में फरार नामजद आरोपी रामभरन मांझी के बेटे छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पिछले चार माह से फरार था। वहीं, चेरकी थाना की पुलिस ने हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने वाले रसूलगंज गांव निवासी शिवनारायण यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। तीनों थानों की पुलिस ...