गया, फरवरी 21 -- विश्व एंडोस्कोपिक स्पाइन सोसाइटी और बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय लाइव स्पाइन एंडोस्कोपिक कार्यशाला का आयोजन शनिवार से बोधगया के एक होटल में होगा। कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी करेंगे। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गया में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सचिव डॉ. कुमार अनुपम ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में स्पाइन सर्जरी में छोटी-मोटी सर्जरी के माध्यम से अधिकतम उपचार करने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चर्चा की जाएगी। न्यूनतम इनवेसिव स्पाइन सर्जरी, विशेष रूप से डेस्टैंडौ, आर्थ्रोस्पाइन यूबीई और ट्यूबलर सर्जरी/एमआईएसएस तकनीकों पर केंद्रित होगा। ये तकनीकें परक्यूटेनियस होने के कारण आसपास की सामान्य मांसपेशियों और ऊतकों को कम...