पटना, जुलाई 29 -- बिहार सरकार ने बोधगया मंदिर सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। इस बोर्ड में 10 बौद्ध देशों के राजदूत, भारत के चार बुद्धिष्ट सदस्य और 11 विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित कुल 25 सदस्य शामिल किए गए हैं। यह बोर्ड बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को सलाह देगा और राज्य सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार कार्य करेगा। गठित बोर्ड में भूटान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, जापान, कंबोडिया, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और लाओस के राजदूतों को सदस्य बनाया गया है। इनके अलावा भारत की ओर से दलाई लामा के प्रतिनिधि, सिक्किम, अरुणाचल या लद्दाख सरकार के धर्म विभाग के सचिव, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव और बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य सचिव रहे आइएएस नांगजे दोरजे को शामिल किया गया है। यह भी ...