गया, अगस्त 13 -- बोधगया प्रोजेक्ट कन्या 2 हाईस्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया गया ध्वजारोहण बोधगया, निज प्रतिनिधि फोटो न्यूज हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को बोधगया स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू हाईस्कूल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल गया और 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के बाद छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और उसके सम्मान की जानकारी दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा हमारी आजादी, एकता और सामूहिक गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर छात्राओं में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक संदेश भी दिए गए। पूरा विद्यालय परिसर में देशभक्ति की गीतों और नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ...