गया, जून 8 -- बोधगया थाने की पुलिस रविवार को धनावां गांव में छापेमारी कर चोरी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी धनावां गांव में एक व्यक्ति के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे थे। तभी आसपास के लोगों को दोनों आरोपियों के गतिविधि पर संदेह हुआ। जिसके बाद खदेड़ कर दोनों भाग रहे युवकों को पकड़ा और मामले की सूचना बोधगया थाना की पुलिस को दी गयी। मामले में बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धनावां गांव निवासी रमेश पासवान का बेटा मंटू कुमार व कामेश्वर पासवान का बेटा रोहित कुमार है। दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...