गया, दिसम्बर 4 -- बोधगया नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने के तहत कालचक्र मैदान के गेट संख्या-5 के आसपास अनियमित रूप से कचरा फेंकने वाले 28 होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट व दुकानों को नोटिस जारी किया है। नगर परिषद कार्यालय द्वारा की गयी जांच में इन प्रतिष्ठानों के बाहर और आसपास सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंके जाने की पुष्टि हुई है। नगर प्रबंधक प्रियरंजन पिछले कई दिनों से मामले की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके निर्देश पर स्वच्छता टीम ने संबंधित प्रतिष्ठानों की पहचान कर सूची तैयार की। नोटिस मिलने के बाद सभी संचालकों को 24 घंटों के भीतर कारण बताने और सुधारात्मक कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है, उसमें होटल तथागत, जीवक इंटरनेशनल, बैंकॉक कैफे, फ्रेंच बेकरी, बी हैप्पी...